दुमका, मार्च 10 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए रसिकपुर व आसपास के लोग पुन:आंदोलन करने की तैयारी करने में जुट गए है। रविवार को इस मुद्दे को लेकर एक बैठक बुलायी गई थी। बैठक में कहा गया कि लगातार आंदोलन के बाद गोड्डा सांसद के आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया था। कहा गया था कि 2024 के अंत तक कोयला रैक प्वाइंट को हटा लिया जाएगा,पर अब तक नहीं हटाया गया है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर अब रसिकपुर और आसपास के ग्रामीणों ने निर्णायक और उग्र आंदोलन की तैयारी में अभी से जुट गए हैं। रविवार को कोयला डंपिंग यार्ड हटाने के लिए एक आवश्यक बैठक रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर आयोजित की गई। बैठक में डोर टू डोर कैंपेन करने, आंदोलन में सभी वर्गों को जोड़ने, महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और आगामी रविवार स...