धनबाद, जुलाई 24 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र के नौ नंबर साइडिंग में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ अधिकारी चंद्रप्रकाश मौर्य (55) पर बुधवार की सुबह जानलेवा हमला कर दिया। कोयला चोरों ने सीआईएसएफ अधिकारी चंद्रप्रकाश मौर्य को घेरकर मारपीट की एवं रॉड से प्रहार किया। इस घटना में चंद्रप्रकाश मौर्य का सिर फट गया। इसके अलावा एक जवान आरके मेहता को भी कोयला चोरों ने लाठी व डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उनके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है। दोनों घायलों को जियलगोरा अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी मौर्या की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर सीआईएसएफ के कमांडेंट आशुतोष चौधरी, क्राइम इंचार्ज चिल्ला विग्नेश सहित सीआईएफ के कई जवान 9 नंबर साइडिंग पहुंच गए। इसके बाद लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार भी घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद सीआईएसएफ ने तिलाबनी बस्ती मे...