बोकारो, नवम्बर 8 -- कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह खुली खदान में गुरुवार को कोयला चोरी रोकने गए सुरक्षा प्रभारी सुरेश राम पर कोयला चोरों ने पथराव कर दिया। हमला से बचने की कोशिश में उनके हाथ की उंगली में काफी चोट लग गई। जिसकी सूचना तत्काल सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग की टीम सहित बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव जवानों के साथ शुक्रवार को जारंगडीह पहुंचे और सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम के साथ जारंगडीह खुली खदान, रेलवे साइडिंग, कांटा घर व मानिक मोड़ सहित क्षेत्रों में छापमारी की। जिसमें लगभग पांच टन स्टीम कोयला एवं कई बाइक जब्त किया । इस संदर्भ में सीसीएल जारंगडीह कोलियरी सुरक्षा प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि कोयला चोरों...