सराईकेला, सितम्बर 22 -- खरसावां, संवाददाता खरसावां प्रखंड के पोटोबेड़ा में लगातार कोयले चोरी और ट्रेन पर पथराव को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक हुई। इसका उद्देश्य चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना, सामुदायिक सहयोग सुनिश्चित करना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना था। खरसावां के पोटोबेड़ा में दो दिनों पूर्व कोयला चोरी और ट्रेन पर पथराव हुआ था। आरपीएफ ने कहा कि कोयले चोरी और ट्रेनों पर पथराव करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में यह तय किया गया कि गांव का कोई भी व्यक्ति ऐसी घटनाओं में लिप्त पाया गया तो ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों से अपील की गई कि वे संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना आरपीएफ या स्थानीय प्रशासन को दें। इस बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर कम...