बोकारो, मई 15 -- भंडारीदह। सीआईएसएफ द्वारा विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान से कोयला चोरों में हडकंप है। कोयला चोर प्रतिदिन विभिन्न एरिया के कोलियरी एवं रेलवे साइडिंग परिसर से भारी मात्रा में कोयला चोरी करके मालामाल हो रहे हैं। वहीं सीसीएल को लाखों रुपये की राजस्व की चोरी हो रही है। सीआईएसएफ अगर लगातार कोयला चोरी पाबंदी पर इसी तरह अभियान चलाया जाता तो काफी बेहतर होता। अभियान चलाकर सीआईएसएफ मौन होते ही कोयला चोरों का मनोबल बढ़ जाता है। इसलिए कोयला चोरों के मनोबल को तोड़ने के लिए लगातार छापामारी की जरूरत है। सीआईएसएफ द्वारा सीसीएल परियोजना के ढोरी तथा बोकारो एवं करगली एरिया में सीआईएसएफ कमांडेंट लक्ष्मीनारायण चौधरी के नेतृत्व में विगत तीन दिनों से रात्रि में अलग-अलग टीम गठित कर विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। टीम द्वारा विशेष रूप से...