धनबाद, मार्च 12 -- झरिया।जिला प्रशासन के निर्देश पर झरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को बस्ताकोला ऑफीसर्स क्लब में कोयला चोरी और अवैध खनन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बीसीसीएल झरिया अंचल क्षेत्र के सभी अधिकारी, सभी थाना प्रभारी और सीआईएसएफ के अधिकारी मौजूद थे। सीओ ने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति कोयला को चोरी होने से रोकना सबका दायित्व है। उन्होंने बीसीसीएल अधिकारियों को अवैध खनन स्थल का डोजरिंग करने तथा सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा। वही स्थानीय थाना को कोयला चोरों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा। सीआईएफ जवानों हर जगह मुस्तैद रखने के लिए कहा गया ताकि कोयला लोहा की चोरी नहीं हो सके। इस मौके पर बस्ताकोला, लोदना सहित कई क्षेत्र के अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...