धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता ईडी की छापेमारी पर कोयला कारोबारी एवं आउटसोर्सिंग संचालक एलबी सिंह ने कहा कि उनके घर में ईडी की टीम कोयला चोरी से संबंधित किसी मामले में कार्रवाई के लिए नहीं पहुंची थी। जीनागोरा में 2017 में सात हजार कोयले टन कोयले की ओवर रिपोर्टिंग (शार्टेज) से संबंधित मामले में सीबीआई के एक केस को आधार बनाकर पहुंची थी। उक्त केस में उनके भाई कुंभनाथ सिंह आरोपी थे। उक्त केस को क्लोजर रिपोर्ट भी डाल दिया गया है। मामले में बीसीसीएल के कई कोयला अधिकारी भी आरोपी थे। मामला कोर्ट में है और शीघ्र इसका निपटारा होने की उम्मीद है। एलबी सिंह बोले कि इसी पुराने केस को लेकर ही ईडी की टीम पहुंची थी। उन्होंने कहा कि उनके घर से 2.99 लाख रुपए कैश मिला, जिसे ईडी की टीम ने वापस कर दी। एलबी सिंह बोले कि उन्होंने ईडी को पूरा सहयोग कि...