गोड्डा, नवम्बर 23 -- महागामा, प्रतिनिधि। महागामा प्रखंड अंतर्गत कोयला गांव की मुख्य सड़क पर लगातार हो रहे जलजमाव से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सड़क किनारे नाला निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हो पाने के कारण पानी की निकासी बंद है, जिससे वाहन चालकों, राहगीरों तथा आसपास रहने वाले लोगों को प्रतिदिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश न होने के बावजूद जमा हुआ पानी अब सड़कों को क्षतिग्रस्त कर रहा है और आवागमन बाधित हो रहा है।ग्रामीण इफ्तेखार, शारुख, अमन, जिब्राइल, शमीर आलम, पंकज कुमार, हमीद सहित कई लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा सड़क किनारे नाला निर्माण की योजना तो बनाई गई थी, लेकिन लंबे समय से विभागीय उदासीनता के कारण काम ठप पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित अधिकारी और विभाग समस्य...