गोड्डा, मई 28 -- ललमटिया। ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल की राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र में पहाड़पुर ग्राम के समीप कोयला खदान में शावेल मशीन चला रहे ईसीएल कर्मी दीपक मंडल पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी। धटना मंगलवार की रात की है। मिली जानकारी के अनुसार गोली शावेल मशीन के शीशे में लगी जिससे शीशा टूट कर छिटक गया और शावेल मशीन के चालक के हाथों में लग गया जिससे शावेल चालक का हाथ जख्मी हो गया। इस घटना को लेकर शावेल चालक ईसीएल कर्मी के बयान पर ललमटिया थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ईसीएल की राजमहल परियोजना में इन दिनों जमीन देने के मामले में काफी विरोध चल रहा है एक पक्ष जमीन देने को राजी है तो दूसरा इसका विरोध करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना स्थल पर कई ...