धनबाद, जुलाई 31 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कोयला क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण और कोयला खनन बाद भूमि के उपयोग पर मुकम्मल ब्लू प्रिंट के साथ काम हो रहा है। वैध वैधानिक मंजूरी के साथ कोयला खनन कार्य किए जाते हैं, जिसमें पर्यावरणीय मंजूरी, वन मंजूरी (जहां आवश्यक हो), संचालन की सहमति और भूजल मंजूरी शामिल हैं। कोयला मंत्री ने बुधवार को सवाल के जवाब में लोकसभा में लिखित जानकारी दी है। बताया कि कोयला आधारित बिजली संयंत्रों के संबंध में वायु, जल और मृदा प्रदूषण को न्यूनतम करने के लिए पर्यावरण नीतियों और उन्नत प्रौद्योगिकियों का एक व्यापक ढांचा अपनाया गया है। यह पहल राष्ट्रीय नियामक दिशा-निर्देश और सतत एवं उत्तरदायी विद्युत उत्पादन के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप है। आजीविका के स्थायी साधनों को बढ़ावा देने और खदानों के बंद होने के सामाजिक-आर्थिक और ...