धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए नई वर्दी, कॉरपोरेट वेतन पैकेज (सीएसपी) और बढ़ी हुई अनुग्रह राशि का शुभारंभ मंगलवार को किया। कोल इंडिया की वी केयर पहल के तहत खदान दुर्घटना में मृत्यु पर अनुग्रह राशि Rs.15 लाख से बढ़ाकर Rs.25 लाख कर दी गई है। सीएसपी के तहत नियमित कर्मचारियों के लिए Rs.एक करोड़ और ठेका कर्मचारियों के लिए Rs.40 लाख का बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है, जिसमें 2.15 लाख से अधिक नियमित कर्मचारी और 44,000 ठेका कर्मचारी पहले ही नामांकित हैं। नई वर्दी कोल इंडिया के कर्मचारियों के बीच एक साझा पहचान, व्यावसायिकता और सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए है। मंत्री ने कहा है कि कोल इंडिया ने अपनी वी केयर पहल के तहत खदान दुर्घटना में होने वाली दु...