रामगढ़, अगस्त 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कोयला खदान शिक्षक मोर्चा प्रतिनिधि मंडल गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ कोयला मंत्री जी किशन रेडी से मिलकर वार्ता की। इसके बाद शिक्षकों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें सीसीएल (सीआईएल) के स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की वेतन वृद्धि, रिटायर शिक्षकों के स्थान पर नई नियुक्ति करने, रिटायर शिक्षकों को सम्मानजनक राशि का भुगतान करने, विद्यालय आवंटित यूनिट को यथावत रखने, रिटायरमेंट की आयु सीमा 65 वर्ष करने की मांग शामिल है। वार्ता में प्रतिनिधि मंडल में राम अयोध्या सिंह, गुलाब चंद्र प्रसाद, विदेश्वरी यादव, प्यारेलाल यादव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...