धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी आईएसएम के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर संजीव कुमार रघुवंशी और उनकी रिसर्च टीम ने बोकारो स्थित खासमहल कोयला खदान में विशेष स्वास्थ्य जागरुकता व आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य खदान कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच और उन्हें तकनीक आधारित मेडिकल समाधान से जोड़ना था। टीम ने विकसित मोबाइल आधारित ईसीजी मापन प्रणाली की सहायता से खदान मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की। मजदूरों के ईसीजी डाटा को वास्तविक समय में रिकॉर्ड किया गया और विश्लेषण के परिणाम सीधे उनके मोबाइल फोन पर साझा किए गए। दो शोध-पत्र आईईईई सेंसर्स जर्नल में प्रकाशित: प्रो रघुवंशी और उनकी टीम के दो शोध-पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका आईईईई सेंसर्स जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं। पहला शोध-पत्र फाइ...