चतरा, जून 23 -- टंडवा निज प्रतिनिधि महाप्रबंधक के निर्देश में सुरक्षा विभाग द्वारा एसएस हाई स्कूल में विद्यार्थियों के बीच कोयला खदान में सुरक्षा विषय पर निबंध एवं सुरक्षा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को खनन क्षेत्र में सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना और उनमें सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करना था। छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रचनात्मक तरीके से अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु एक "सुरक्षा रथ" चलाया जा रहा है, जो खदान के आसपास के गांवों में जाकर सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान कर रहा है। यह रथ सुरक्षा गीतों ओर संदेशों के माध्यम से ग्रामीण समुदाय को सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक कर रहा है। इस सुरक्षा रथ को महाप...