धनबाद, जुलाई 2 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला नगर रिक्रियेशन क्लब में ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मोर्चा की बैठक में नौ जुलाई की हड़ताल की सफलता को लेकर रणनीति बनी। बैठक की अध्यक्षता इंटक के एके झा ने की। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई 2025 की हड़ताल तय करेगी कि मजदूर का अस्तित्व रहेगा कि नहीं, क्योंकि मजदूरों का लंबे संघर्ष के बाद अपने हित में श्रम कानून बनवाया था। आज कॉरपोरेट और मालिकों के हित में चार लेबर कोड केंद्र की मोदी सरकार थोप रही है। सीटू के मानस चटर्जी ने कहा कि ये हड़ताल मजदूरों के अधिकार के साथ-साथ हमारी आजीविका और देश के संघीय ढांचे पर बढ़ते हमले के खिलाफ है। बैठक में 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए कल से दो तीन एरिया को मिलाकर सभा करना, हर स्तर पर गेट मीटिंग या नुक्कड़ सभा, सात तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस, आठ तारी...