धनबाद, दिसम्बर 15 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर बीसीसीएल सीआईएसएफ यूनिट की ओर से दो दिनी वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। कोयला चोरी, अवैध खनन सहित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। बैठक में बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ के आला अधिकारी शामिल होंगे। सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से संबंधित अलग-अलग विषयों पर 15 एवं 16 दिसंबर को चर्चा होगी। बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, सीआईएसएफ के एडीजी सुधीर कुमार एवं आईजी ईस्टर्न सेक्टर दीपक वर्मा मौजूद रहेंगे। सीआईएसएफ के डीजी प्रवीर रंजन वर्कशॉप को वीसी के माध्यम से संबोधित करेंगे। उक्त वर्कशॉप में देशभर से कोल सेक्टर में तैनात सीआईएसएफ के पदाधिकारियों शामिल होंगे। सुरक्षा संबंधी नई चुनौतियों को लेकर बैठक को अहम माना जा रहा है। खासकर झारखंड-बंगाल जैसे कोयला क्षेत्र जहां कोयले ...