धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, मुकेश सिंह धनबाद से सटे रानीगंज कोयला क्षेत्र (रानीगंज बेसिन) में सिंफर की ओर से मिट्टी की जांच में चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं। मिट्टी में कई हैवी मेटल की मात्रा ज्यादा है, जो मिट्टी की गुणवत्ता को तो खराब कर रहे हैं, लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चुनौतियां पेश कर रहे हैं। क्रोमियम जैसे 12 तत्वों की अधिकता के कारण इस मिट्टी से बच्चों को कैंसर, त्वचा संबंधी रोग आदि होने का खतरा है। अध्ययन रिपोर्ट की पुष्टि सिंफर के वैज्ञानिक डॉ सिंद्धार्थ सिंह ने की है। बताया है कि पीएचडी शोधार्थियों के माध्यम से यह अध्ययन कराया गया। मिट्टी में बड़े पैमाने पर प्रदूषण है। कोयला खनन से धातु ट्रेस तत्व (टीई) संदूषण ने भारत के पूर्वी रानीगंज बेसिन में मिट्टी की गुणवत्ता और मानव स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। सब...