गिरडीह, दिसम्बर 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कोयला के सैंपल में हेराफेरी कर बालमुकुंद स्पंज एवं आयरन प्राइवेट लिमिटेड से ठगी की गयी है। यह ठगी मध्य प्रदेश के शहडोल जिला के जैन मंदिर के निकट कॉलेज कॉलोनी स्थित मेसर्स महावीर कॉल रिर्सोस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है। निम्न गुणवत्ता का कोयला आपूर्ति करने से बालमुकुंद को लगभग 82 लाख 11 हजार 189 रुपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में कंपनी के मैनेजर नगर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक निवासी विवेकानंद मुखर्जी की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी में मेसर्स महावीर कॉल के अनुज जैन व अनुराग जैन तथा मेसर्स महावीर कॉल के प्रतिनिधि अनमोल सिंह यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला: विवेकानंद का कहना है कि कंपनी में स्पंज आयरन के ...