रामपुर, सितम्बर 27 -- क्या आबादी है गांव की, क्या-क्या सुविधाए हैं आपके गांव में। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस सवाल पर प्रधान भूकनलाल लोधी जरा भी असहज नहीं हुए बल्कि सहजता से जवाब देते हुए गांव में दी जा रही सुविधाओं और भौगोलिक स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। गांव में पंचायत घर, स्मार्ट क्लास, पीएचसी और डाकघर जैसी सुविधाएं गिनाईं तो मुख्यमंत्री बोले आपके गांव में तो शहर जैसी सुविधाए हैं। प्रदेश सरकार के उत्तर प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दि पर्व महाभियान के अंतर्गत शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने चमरौआ ब्लाक की ग्राम पंचायत कोयला के प्रधान से वीसी के जरिये बातचीत की। मुख्यमंत्री ने प्रधान से सवाल किया कि गांव की आबादी कितनी है, तो प्रधान ने जवाब दिया सात हजार पांच सौ। मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या-क्या सुविधाएं हैं आपके गांव में...