सोनभद्र, अप्रैल 25 -- अनपरा,संवाददाता। चालू गर्मियों में ऊर्जांचल के अनपरा-अनपरा सी समेत पांचों बिजलीघरों को कोयला किल्लत से नही जूझना होगा। इन सभी बिजलीघरों में इस साल कोयले का सरप्लस स्टाक बना हुआ है। गुरुवार तक उत्पादन निगम के अनपरा,एमईआईएल के लैंको अनपरा सी,एनटीपीसी के सिंगरौली,रिहन्द और विंध्याचल बिजली घरों में निर्धारित नारमेटिव कोयला स्टाक से अधिक कोयले का स्टाक मौजूद बताया गया है जो कम से कम 17 दिन की जरूरतों से अधिक है। 2630 मेगावाट के अनपरा बिजलीघर में 8.77 लाख टन कोयला स्टाक है जो नारमेटिव कोयला स्टाक6.36 लाख टन का लगभग 138 प्रतिशत है। बीते साल इस दिन बिजलीघर में 5.35 लाख टन ही कोयला था जो नारमेटिव स्टाक का 85 प्रतिशत था। एमईआईएल लैंको अनपरा सी में हालात काफी सुधरें है। इस बिजलीघर में 2.73 लाख टन कोयला स्टाक मौजूद बताया गया है ...