रांची, फरवरी 23 -- पिपरवार, संवाददाता। कोयलांचल के न्यू मंगरदाहा गांव से कोयला कारोबारी आशिक अली के अपहरण के 72 घंटे बाद अपराधियों का सुराग नहीं मिला। इस मामले में पुलिस ह्यूमन और टेक्निकल इनपुट के सहारे आगे बढ़ रही है। उक्त बातें टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने कही। उन्होंने कहा कि अपहरण के मामले में शामिल हथियारबंद अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पिपरवार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पिपरवार पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। अपहरण के मामले में घटनाक्रम के आधार पर टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस तेजी से आगे बढ़ रही है। छापेमारी अभियान में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, पिपरवार सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार, सब इ...