दुमका, नवम्बर 22 -- दुमका। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार के अहले सुबह से ही दुमका जिला के कोयला कारोबारी अमर मंडल के घर में छापेमारी कर रही है। कोयला कारोबारी अमर मंडल का घर दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के सेजाकोड़ा गांव में स्थित है। देर शाम तक ईडी की टीम की कार्रवाई चल रही थी। सामाचार लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई पूरी नहीं हुई थी। समझा जा रहा है कि छापेमारी कर रही टीम को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। जिसे बारिकी से टीम खंगाल रही है। ईडी की टीम कुल चार वाहन से शुक्रवार की अहले सुबह जामा थाना क्षेत्र के सेजाकोड़ा गांव स्थित अमर मंडल के घर पहुंची थी। जिसमें तीन वाहन पर रांची व एक पर बिहार का नम्बर अंकित था। चार वाहन में से तीन इनोवा कार व एक ब्रेजा कार शामिल है। छापेमारी कर रही ईडी की टीम में करीब 10-12 की संख्या में अधिकारी मौजूद ...