बोकारो, जुलाई 30 -- बेरमो, प्रतिनिधि। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की अपील पर कोयला कर्मचारियों की 13 सूत्री मांगों को लेकर पर कोयला उद्योग में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाइयों में 24 जुलाई से 10 अगस्त तक द्वार सभा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी प्रक्षेत्र द्वारा ढोरी खास परियोजना के मुख्य द्वार पर कोयला कर्मचारियों के बीच श्रमिक जन-जागरण चलाया गया। अध्यक्षता परियोजना अध्यक्ष प्रमोद कुमार गौतम तथा संचालन सचिव हीरालाल रविदास ने किया। सीसीएल सीकेएस के कार्य समिति सह अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ पेंशन सेल सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा सहित मंत्री कुलदीप, क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह एवं भामसं बोकारो जिला संगठन मंत्री संत सिंह ने कहा कि कोयला उद्योग की सभी कंपनियों में न...