देवघर, अगस्त 6 -- चितरा,प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व कोयला मंत्री एवं आदिवासी समाज के प्रखर नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। चितरा कोलियरी क्षेत्र भी इस शोक से अछूता नहीं रहा। सोमवार को चितरा कोलियरी स्थित संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेतृत्व में कोयला कर्मियों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत नेता को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मजदूर नेता पशुपति कोल, निर्मल मरांडी, होपना मरांडी, श्याम तिवारी, प्रसादी दास एवं दिनेश कुमार महतो समेत अन्य वक्ताओं ने दिशोम गुरु के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए कहा कि गुरुजी का जाना एक युग का अंत है। उनका जन्म भले ही नेमरा में हुआ हो, लेकिन उनका कर्मभूमि दुमका रहा। यहीं से उन्होंने सात बार लोकसभा और त...