सोनभद्र, अगस्त 9 -- अनपरा,संवाददाता। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एनसीएल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कोल इंडिया स्पेशल सैलरी पैकेज के अंतर्गत पूर्ण लाभ प्रदान करेगा। यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय ने भा.को.ख.म. संघ ककरी के सचिव पवन कुमार शर्मा के द्वारा किये गए पत्राचार के जवाब में आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी है। सचिव पवन कु शर्मा ने बताया कि कोल इंडिया के संग हुए एमओयू के तहत 100 लाख का दुर्घटना बीमा, Rs.30,000 वार्षिक निःशुल्क हॉस्पिकैश, रूपे सलेक्ट कार्ड से स्वास्थ्य एवं वेलनेस सुविधाएं, ऋण पर ब्याज दरों में रियायत, प्रोसेसिंग फीस में 50 प्रतिशत छूट तथा एईफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस पर शून्य शुल्क जैसी सुविधाएं प्रदान करने की बात क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्वीकार की गयी है। कोल कर्मियों के सैलरी खाते के संबद्ध में बीएमएस द्वारा पत...