धनबाद, अगस्त 31 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में बोनस भुगतान को लेकर उत्सुकता बढ़ने लगी है। 22 सितंबर को नवरात्र शुरू हो रहा है। बोनस पर निर्णय के लिए इसी दिन दिल्ली में कोल इंडिया मानकीकरण समिति की बैठक होगी। बोनस की बैठक की तिथि पहले से 23 सितंबर तय थी। एटक के लखनलाल महतो ने बताया कि अब 22 सितंबर को ही बैठक होगी। कयास बोनस की राशि को लेकर लगाया जा रहा है। पिछले एक दशक में कोल इंडिया में बोनस भुगतान के ट्रेंड पर नजर डालें तो हर साल औसतन पांच हजार रुपए से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले साल कोयला कर्मियों को 93,750 रुपए बोनस मिला था। यानी इस साल औसत वृद्धि होने पर भी 98 हजार से अधिक बोनस भुगतान संभव है। बात करने पर ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि इस बार कोलकर्मियों को दुर्गापूजा के अवसर पर मिलने वाला सालाना बोनस पि...