धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला कर्मियों के बोनस को लेकर सोमवार को दिल्ली में कोल इंडिया मानकीकरण समिति की बैठक में सहमति बन सकती है। कोल सेक्टर की नजर दिल्ली पर है। दो लाख से अधिक कोल इंडिया के कर्मियों के बोनस पर बैठक में निर्णय लिया जाएगा। कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कंपनियों के निदेशक एचआर समेत चारों सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के मानकीकरण कमेटी के सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं। पिछले साल कोयला कर्मियों को बोनस के रूप में 93750 रुपए का भुगतान किया गया था। इस बार इससे ज्यादा की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो 98 हजार से एक लाख के आसपास बोनस पर सहमति बन सकती है। पिछले 15 साल के आंकड़े पर गौर करें तो 2011 में 21 हजार रुपए बोनस कोयला कर्मियों को मिला था तो जो 2024 में बढ़कर 93,750 रुपए हो गया। इंटक को लेकर सस्पेंस बोनस की बैठक मे...