देवघर, सितम्बर 25 -- चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी के वर्कशॉप परिसर में कोयला कर्मियों की समस्याओं को लेकर पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ए और बी खदान के कर्मी, वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारी, ऑपरेटर, हेल्पर समेत बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हुए। वहीं कोलियरी के अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, मैनेजर, इंजीनियर और यूनियन नेता भी मौजूद रहे। बैठक में मजदूरों ने ड्यूटी टाइम 8 से 4 बजे तक तय किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। इस पर पूर्व मंत्री ने प्रबंधन को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि मजदूर पूर्व की तरह अपने-अपने शिफ्ट के अनुसार कार्य करेंगे। इसके लिए प्रबंधन की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। साथ ही सहमति बनी कि कोयला कर्मियों को चार घंटे का ओवरटाइम मिलेगा और 1 नवंबर 2025 से प्रमोशन की प्र...