रांची, जुलाई 8 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो रांची 10 जुलाई को 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक का गवाह बनेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस अहम बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुल 68 प्रतिनिधि शामिल होंगे। अमित शाह 9 जुलाई को ही रांची पहुंच जाएंगे। बैठक की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। होटल और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। झारखंड सरकार बैठक में कोयला कंपनियों पर 1.36 लाख करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान, होटल अशोक समेत अन्य संपत्तियों का स्वामित्व और केंद्र पर जल जीवन मिशन के 6 हजार करोड़ रुपये बकाए की मांग प्रमुखता से उठाएगी। साथ ही उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या घटाए जाने से होने वाले नुकसान की भरपाई और कल्याणकारी योजनाओं के लंबित...