धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (तकनीकी) परियोजनाएं व योजना ने सोमवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के 39वें अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। यह कार्यक्रम कोयला भवन मुख्यालय में आयोजित किया गया। प्रभार ग्रहण के बाद अपने संबोधन में नए सीएमडी ने कहा कि भारत के इस्पात और ऊर्जा क्षेत्र के लिए बीसीसीएल एक अहम कड़ी है, और इसके साथ बड़ी जिम्मेदारी और अपेक्षाएं जुड़ी हैं। इस भूमिका के लिए मुझे चुना जाना सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। आने वाले समय में हम टीम भावना और पारदर्शिता के साथ काम करेंगे। प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी संगठन की शक्ति में योगदान करते हैं और इन सामूहिक प्रयासों के माध्यम से हम सुनिश्चित करेंगे कि बीसीसीएल कोयला उत्पादन में अग्रणी बनी र...