देवघर, जुलाई 27 -- चितरा। एसपी माइंस चितरा कोलियरी में रविवार को कोयला उत्पादन बंद रखने और संडे नहीं देने की सूचना मिलते ही मजदूरों में जबरदस्त आक्रोश फूट पड़ा। प्रबंधन के फैसले के विरोध में दर्जनों कोयला मजदूरों ने मुख्य वर्कशॉप के पास एकजुट होकर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, नवल किशोर राय, अरुण महतो, गोविंद कुमार व वरुण सिंह ने प्रबंधन के आदेश को एकतरफा और मजदूर विरोधी बताया। उनका आरोप है कि प्रबंधन अपनी विफलताओं का ठीकरा मजदूरों पर फोड़ना चाहता है, जबकि उत्पादन और ढुलाई से जुड़े निर्णयों की ज़िम्मेदारी ट्रांसपोर्टर और अफसरों की है। नेताओं ने कहा कि कोयला मजदूर अपनी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें संडे को काम से वंचित रखना अन्याय है। उन्होंन...