हजारीबाग, अगस्त 4 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टीबरियातु कोल माइंस से चौबीस घण्टे से कोयला उत्खनन एवं ट्रासपोटिंग बंद होने से एनटीपीसी के करोड़ो रूपये का नुकसान हुआ है। केरेडारी के जोरदाग गांव के पास ट्रांसपोर्टिंग सड़क को पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव के समर्थकों ने बाधित कर दिया है।जिसके कारण एनटीपीसी के केडी एवं सीबी कोल माइंस के ट्रांसपोर्टिंग शनिवार से बंद है। सड़क पर कतारबद्ध सैकड़ों ट्रांसपोर्टिंग वाहन हाइवा खड़ी है।ट्रांसपोर्टिंग बंद होने से वाहन मालिकों को दो दिन में लगभग दो करोड़ का नुकसान हुआ है।वहीं राज्य सरकार का भी दो करोड़ का राजस्व क्षति होने का अनुमान है। दूसरी ओर एनटीपीसी को करोड़ो का नुकसान हुआ है।सड़क काटे जाने के सवाल पर पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव ने बताया कि मेरे द्वारा सड़क नही काटा गया है।मेरे समर्थकों ने...