धनबाद, मार्च 13 -- धनबाद, विशेष संवाददाता भारत में कोयला आयात को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। कोयला मंत्रालय की ओर से समीक्षा के बाद जारी आंकड़े के अनुसार कोयला आयात में 17 मिलियन टन की कमी से देश को 5.43 बिलियन डॉलर (Rs.42,315.7 करोड़) की बचत हुई। अंदाजा लगा सकते हैं कि जब भारत कोयले के आयात को शून्य पर ले आए तो कितनी विदेशी मुद्दा की बचत होगी। भारत में सालाना 200 मिलियन टन से ज्यादा कोयला आयात किया जाता है। 11 मार्च को कोयला मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान देश में कोयले के आयात में 8.4% घटकर 183.42 मिलियन टन है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 200.19 मिलियन टन था। इस कमी के परिणामस्वरूप लगभग 5.43 बिलियन डॉलर (Rs.42,315.7 करोड़) की विदेशी मुद्रा की बचत हुई। बिजली क्षेत्र को छोड़ कर गैर-विन...