धनबाद, फरवरी 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया ने 434 मैनेजमेंट ट्रेनी (कोयला अफसर) की बहाली परीक्षा के लिए सिलेबस जारी किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी समाप्त होने के बाद सिलेबस जारी किया गया है। मालूम हो कि कुल नौ डिसिप्लीन में 434 अफसरों की बहाली होनी है। इसके लिए सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) होगा। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। जारी सिलेबस के अनुसार पेपर एक में सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रिजनिंग, क्वांटिटेव एप्टीच्यूड एवं अंग्रेजी कॉमन है। सभी नौ डिसिप्लीन के परीक्षार्थियों के लिए है। इसके अलावा डिसिप्लीन अनुसार भी अलग-अलग सिलेबस जारी किया गया है। कोल इंडिया ने सिलेबस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किया है। वैकेंसी के अनुसार सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 40, ओबीसी के लिए 35 एवं एससी, एसटी और ...