सोनभद्र, फरवरी 14 -- अनपरा,संवाददाता। कोयला अधिकारियों की वेतन अपग्रेडेशन और वेतन विसंगति व वेतन संघर्ष आदि की लम्बित समस्याओं को लेकर कोल माइन्स आफिसर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से मिला और समाधान निकालने की मांग की । सीएमओएआई एपेक्स के उपाध्यक्ष पीपी गुप्ता एनसीएल,ज्वाइंट सेक्रेटरी जनरल एपेक्स डी साहू एमसीएल,धीरज ठाकुर कोषाध्यक्ष सीएमओएआई ईसीएल एवं मनोज कुमार उपाध्यक्ष एपेक्स सीसीएल ने कोयला मंत्री को बताया कि बीते जुलाई 2016 से चली आ रही वेतन विसंगति और वेतन संघर्ष की समस्या का निस्तारण न होने से कोयला अधिकारियों के मनोबल पर बेहद विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बताया कि कोल इंडिया प्रबन्धन से इस बाबत कई बार सार्थक वार्ता हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी समस्याओं का निस्तारण नही हो सका है। सीएमओएआई प्रतिनिधि मंडल न...