धनबाद, मई 3 -- बरोका। बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी के मैनेजर व सेक्शन अधिकारी के साथ कोयला चोरी करने वाले गुर्गों द्वारा शुक्रवार को की गई मारपीट के बाद बीसीसीएल प्रबंधन शनिवार को एक्शन में दिखा। प्रबंधन द्वारा नवागढ़-डुमरा मार्ग के फुलारीटांड़ खटाल के बगल स्थित अवैध माइंस को डोजरिंग करा बंद करा दिया। बताया जाता है कि इसी माइंस से कोयला चोरी कर तस्कर बाजार में बेचते थे। यहां से कोयला ट्रकों के माध्यम से चोरी की जाती थी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय सीआईएसएफ के साथ मधुबन पुलिस मुस्तैद दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...