धनबाद, मई 29 -- धनबाद। धनबादवासियों को हंसाने के लिए कोयला नगर सामुदायिक भवन में 30 मई शुक्रवार को हिन्दुस्तान हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। शाम 6.30 बजे से कवि सम्मेलन आरंभ होगा। हिन्दुस्तान अखबार में कवि सम्मेलन को लेकर प्रकाशित विज्ञापन का कटिंग लेकर आने से आसानी से इंट्री मिल जाएगी। कवि सम्मेलन में हास्य एवं व्यंग्य के नामचीन कवि कविता पाठ करेंगे। जिन कवियों को आमंत्रित किया गया है, उनमें सर्वेश अस्थाना, नीलोत्पल मृणाल, राधेश्याम भारती एवं डॉ लता मानकार के नाम शामिल हैं। हब इंडिया रियलटी प्राइवेट लिमिटेड (ओनर पंकज कुमार) प्रेजेंट एवं पार्वड बाई सूर्या रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड (संतोष सिंह) एवं नालांद ग्रीन सिटी (अजय कुमार) हैं। एसोसिएट पार्टनर के रुप में अलौकिक ग्रुप (रितेश शर्मा), न्यू श्रीराम कुंज (राकेश कुमार), हॉस्पिटैलिटी...