धनबाद, मई 16 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला कर्मियों के भविष्य निधि (पीएफ) खाते में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज की राशि जमा करने का निर्देश केंद्र सरकार ने सीएमपीएफओ को दिया है। सीएमपीएफओ की ओर से इस बाबत ट्रस्टी बोर्ड सदस्यों को पत्र लिख कर जानकारी दी गई है। मालूम हो कि बोर्ड की पिछली बैठक में 7.6 प्रतिशत ब्याजदर पर सहमति बनी थी। बोर्ड में सहमति के बाद संबंधित प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेज दिया गया था। केंद्र की ओर से स्वीकृति के बाद सीएमपीएफओ को ब्याज की रकम कोयला कर्मियों के खाते में जमा करने का आदेश दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...