धनबाद, मई 27 -- धनबाद, विशेष संवाददता कोयलाकर्मी बहुत जल्द एक ड्रेस (यूनीफॉर्म) में नजर आएंगे। कर्मियों को एक वर्ष में ड्रेस के रूप में तीन पैंट और तीन शर्ट मिलेगी। एक मई 2025 को मौजूद मानव संसाधन 2,19,951 पर ड्रेस का कुल खर्च लगभग 275 करोड़ आएगा। ड्रेस की धुलाई के लिए भी अलग से वाशिंग अलाउंस मिलेगा। 187.50 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह की दर से धुलाई भत्ता दिया जाएगा। हालांकि नर्सिंग स्टाफ के संबंध में देय धुलाई भत्ता 218.751 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह होगा। छह मई को एपेक्स जेसीसी में स्वीकृति के बाद ड्रेस संबंधी मसौदा को फाइनल किया गया। इससे संबंध में कोल इंडिया की ओर से बोर्ड को भेजने के लिए मसौदा तैयार कर लिया गया है। बोर्ड से स्वीकृति के बाद कोल सेक्टर एक रंग में नजर आएगा। बता दें महिला एवं पुरुष कर्मी एक ही रंग के ड्रेस में दिखेंगे।...