चतरा, मार्च 12 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल में कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के खिलाफ कोल ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों से रंगदारी और आगजनी के आठ अपराधिक मामले टंडवा थाना में दर्ज थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक साल 2020 से 23 तक यह मामले दर्ज हुए। इसमें कांड संख्या 3/20, 4/20, 5/20, 7/20,14/20, 9/21,183/23 तथा 284/23 शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कुछ अपराधिक मामले में 2022 में तत्कालीन डीएसपी शंभू सिंह ने तीन दिनों के रिमांड पर डीएसपी कार्यालय में पुछताछ भी हुई थी। कोयलांचल में इसके नाम पर कोल कारोबारियों के बीच भय का माहौल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...