रामगढ़, अक्टूबर 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल में एक बार फिर कोयले में फैक्ट्री का इस्तेमाल किया हुआ चारकोल मिलाने का गोरखधंधा तेज़ हो गया है। बताया जा रहा है कि चारकोल को कोयले में मिलाकर उसका वजन बढ़ाया जाता है, जिससे अवैध मुनाफा कमाया जा सके। यह काम रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर संचालित होता है। सूत्रों के अनुसार कई सफेदपोश कोयला कारोबारियों की निगरानी में यह पूरा नेटवर्क संचालित है। ट्रकों की मॉनिटरिंग गंतव्य तक की जाती है ताकि कोई बाधा न आए। शुक्रवार देर रात भुरकुंडा में कुछ युवकों ने एक हाइवा को रोका। पूछताछ में ड्राइवर ने खुलासा किया कि चारकोल भदानीनगर से लोड हुआ है और इसे पतरातू स्थित साइडिंग में खाली करना है। उसने बकायदा साइडिंग संचालक का नाम लेते हुए कहा कि भइया का काम चल रहा है और पूरी निश्चिंतता से ट्रक आगे बढ़ गय...