रामगढ़, अप्रैल 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी और ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेदकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र में विविध कार्यक्रम भी आयोजित हुए। भदानीनगर के लादी गांव में स्थापित बाबा साहेब के आदमकम प्रतिमा का अनावरण पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने किया। कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायक है। हम उनके बताए मार्ग पर चल कर देश और समाज की दिशा व दशा बदल सकते हैं। यहां पूर्व विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर ही प्रतिमा स्थापित हुई थी। वहीं सीसीएल के बलकुदरा खान परिसर के समीप बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी ने बच्चों के बीच कॉपी-कलम और मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर खान प्रबंधक कमर फहीम, बबलू कुमार, अविनाश च...