रामगढ़, अगस्त 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस को लेकर बुधवार को कोयलांचल भुरकुंडा और सौंदा डी में तिरंगा यात्रा निकला। सौंदा डी लेनिन चौक से निकली तिरंगा यात्रा में विधायक रोशनलाल चौधरी मुख्य रूप से शामिल थे। लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से देशभक्ति, एकता और सम्मान का जो संदेश दिया जा रहा है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। भाजपा सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरी मानती है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं में देशप्रेम की भावना को और मजबूत करने का प्रयास करती रही है। तिरंगा यात्रा सौंदा डी लेनिन चौक से निकल कर सौंदा बस्ती, पतरातू ,कटिया चौक होते पतरातू डैम तक लगभग 10 किलोमीटर तक करीब 10 किलोमीटर तक का सफर तय किया। इस दौरान भारत माता के जयघोष से समूचा क्षेत्र गूंज रहा था। इसमें राकेश प्रस...