रामगढ़, अक्टूबर 27 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी और भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्र में उल्लास और श्रद्धा का वातावरण व्याप्त है। पूरे इलाके में चारों ओर छठ के पावन गीत गूंज रहे हैं। नहाय-खाय के बाद रविवार को व्रतियों ने सूर्य षष्ठी व्रत का शुभारंभ किया। परंपरानुसार छठ मईया और भगवान सूर्यदेव को भोग अर्पित कर व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही खरना प्रसाद वितरण का सिलसिला आरंभ हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालु व्रतियों के घर पहुंचकर खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करते हुए भक्ति भाव में लीन नजर आए। पूरा क्षेत्र छठ मईया के जयकारों से गूंज उठा, जिससे पूरे वातावरण में आस्था व भक्ति की ऊर्जा का संचार हो रहा था। छठ महापर्व को लेकर कोयलांचल के सभी घाट सज-धज कर तैयार हो गए है।...