बोकारो, अगस्त 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रॉयल फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित 18 वीं डीसी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल मैच खेला गया। प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 8 ए ग्राउंड में खेले गए रोमांचक मैच में किस्कू ब्रदर्स की टीम ने कोयलांचल फुटबॉल क्लब बेरमो की टीम को टाई ब्रेकर में 5-3 गोलों के अंतर से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। मैच का पहला गोल खेल के 5 वें मिनट में किस्कू बदर्स के सत्या महतो ने कर टीम को 1- 0 की अग्रता दिला दी। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें बराबरी पर थीं। अंततः ट्राई ब्रेकर में किस्कू बदर्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को 5-3 से जीत दिला दी। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए किस्कू ब्रदर्स के गोलकीपर अंकित एक्का को प्लेयर ऑफ द मैच एवं पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए कोयलांचल ...