धनबाद, सितम्बर 27 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद मोड़ में शुक्रवार को स्व. राजू यादव की 34 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर स्व. राजू यादव की प्रतिमा पर पूर्व मंत्री आबो देवी समेत अन्य उपस्थित अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री आबो देवी ने अपने संबोधन में कहा कि कोयलांचल क्षेत्र में बीसीसीएल के दलाल यूनियन हावी हैं, जो गरीब मजदूरों तथा मिट्टी-गिट्टी में काम करने वाले श्रमिकों का शोषण करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोयला माफिया अपनी झोली भरते हैं, जबकि आम आदमी धूल-गर्दा खाकर जीने को मजबूर है। कांग्रेस नेता रामप्रीत प्रसाद ने कहा कि स्व. राजू यादव की हत्या के बाद उनकी आवाज को आगे बढ़ाने के लिए लालू यादव ने उनकी पत्नी आबो देवी को टिकट देकर मंत्री बनाया था। लेकिन समाज में एकता की कमी के कारण सब बिखर गया, जिसका फायदा गलत तत्...