धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता कोयलांचल क्रिकेट अकादमी द्वारा पॉलीटेक्निक ग्राउंड बाबूडीह में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद अशोक पाल, डॉ राकेश इंदर, एकेडमी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम रंजन, सचिव शशि पांडेय, दीपक पांडेय, नीरज पाठक, ओमप्रकाश पांडेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद अशोक पाल ने कहा कि क्रिकेट अकादमी की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को व्यवस्थित तरीके से सिखाना ही एक गुरु का कर्तव्य होता है। बच्चों का बेहतर प्रदर्शन दर्शाता है कि आनेवाले समय में कोयलांचल क्रिकेट अकादमी नया रिकॉर्ड बनाएगा। कार्यक्रम में सीनियर वर्ग में जय कुमार और सिंटू कुमार को तथा जूनियर वर्ग में स...