रांची, जून 1 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। बेंती पंचायत के दो खिलाड़ियों ने वुशु प्रतियोगिता में पदक जीता है। जिसमें अशोका पिपरवार न्यु मालमहुरा निवासी रतन उरांव के पुत्र घनश्याम उरांव ने 25वां राष्टीय सबजुनियर वुशु प्रतियोगिता में नानक्वान ईभैन्ट में स्वर्ण पदक जीता है। वहीं उसी प्रतियोगिता में बेंती पाहन टोंगरी निवासी जगदीश गंझु की पुत्री बंदना कुमारी ने ताईची क्वान ईभेन्ट में जिता कास्य पदक जीता है। दोनों खिलाड़ियों के पदक जीतने पर बेंती पंचायत के लोगों में काफी हर्ष है। यह प्रतियोगिता तमिलनाडू के नम्मकल जिला के केसीआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ,चिकुण्डे के सभागार में 26 मई से 31 मई तक आयोजित था। दोनों खिलाड़ियों के इस सफलता पर झारखंड वुशु संघ के सचिव शैलेन्द्र दुबे और झारखंड ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष शिवेन्द्र दुबे और रजी अहमद, रौशन रजक अविनाश गंझु ने...