रांची, अगस्त 5 -- खलारी, संवाददाता। झारखंड आंदोलन के अग्रदूत और आदिवासी समाज के सशक्त प्रतिनिधि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का खलारी- कोयलांचल क्षेत्र से गहरा रिश्ता रहा है। उन्होंने न केवल क्षेत्र के जनांदोलनों में भाग लिया, बल्कि सत्ता में रहते हुए भी आम जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दी। आरसीएम साइडिंग आंदोलन में दिया था सक्रिय समर्थन: 22 जनवरी 1991 को खलारी के आरसीएम साइडिंग में स्थानीय लोगों ने पेलोडर लोडिंग बंद कर हैंड लोडिंग चालू करने की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू किया था। इस दौरान कोयला डिस्पैच पूरी तरह से ठप कर दिया गया। आंदोलन के दौरान हुई फायरिंग में असरफ खान शहीद हो गए, जिससे आंदोलन और उग्र हो गया। इसी संघर्ष के बीच आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाने दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्वयं आरसीएम साइडिंग पहुंचे और नारेबाजी कर आंदोलन को समर्थन दिया...