रामगढ़, जनवरी 28 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी व ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस खास अवसर पर सभी सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों के अलावा स्कूल-कॉलेज और चौक-चौराहों में लोगों ने शान से तिरंगा फहरा कर उसे सलामी दी। विधायक रोशनलाल चौधरी ने जेएम कॉलेज और महात्मा गांधी हाई स्कूल में झंडोत्तोलन किया। वहीं फोरलेन मतकमा चौक में जिप उपाध्यक्ष रीता देवी, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख कौशल्या देवी, दुन्दुवा में उप प्रमुख बबीता पांडेय, वन विभाग कार्यालय में रेंजर एके चौधरी, जुबिली कॉलेज में प्राचार्य डॉ एके सिंह झा, श्री अग्रसेन स्कूल में समाजसेवी रामप्रसाद जालान, एला एंगलाइज स्कूल में शिवचरण महतो, प्ले स्कूल अनमोल बचपन में हरबंस सिंह ने तिरंगा फहराया। इसी प्रकार भुरकुंडा ओपी में...